Friday, November 22, 2024

पीएम मोदी करेंगे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, देशभर में 7 दिनों तक मनाया जाएगा उत्सव

लखनऊ।

अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों होगी। राम मंदिर ट्रस्ट बोर्ड ने इसका फैसला लिया है और पीएम मोदी को निवेदन पत्र भेजा जाएगा। बता दें कि इस पत्र में ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास अपना हस्ताक्षर करेंगे। इस दौरान देशभर में 7 दिनों तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा। हफ्ते भर चलने वाला यह समारोह मकर संक्रांति या उसके एक दिन बाद से शुरू हो सकता है। राम भक्त जहां भी हैं वहीं से राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाएंगे।

शुभ तिथि पर विचार विमर्श जारी

बताया जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए एक सप्ताह के आयोजन पर विचार किया गया है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष महंत गोविंद देव गिरि शुभ तिथि तय करने के लिए ज्योतिषियों से विचार विमर्श कर रहे हैं। वहीं ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी को दिसंबर से 26 जनवरी 2024 के बीच कार्यक्रम की अनुमानित तिथियों के बारे में बताया जाएगा।

मकराना मार्बल से बन रहा फर्श

मालूम हो कि राम मंदिर के ग्राउंड फ्लोर और गर्भ गृह का कार्य 15 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। राम मंदिर के फर्श के लिए राजस्थान के सफेद मकराना मार्बल का प्रयोग किया जाएगा। बीते दिनों ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर निर्माण कार्य की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई है। जो काफी चर्चा में है।

Latest news
Related news