Friday, September 20, 2024

पीएम मोदी ने गोमती नगर रेलवे स्टेशन का किया वर्चुअली उद्घाटन, विपक्ष पर लगाया ये आरोप

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजधानी लखनऊ में गोमती नगर रेलवे स्टेशन का वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि आज हमारी सरकार IIT, IIM बना रही है। विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन हो रहा है। 500 से अधिक रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। आज हम सभी विकसित भारत की बात कर रहे हैं, जल्द ही हम दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेंगे।

घाटे का रोना रोया जाता था

पीएम मोदी ने आगे कहा कि दशकों तक रेलवे को हमारे यहां की स्वार्थ भरी राजनीति का शिकार होना पड़ा लेकिन अब भारतीय रेलवे देशवासियों की यात्रा को आसान कर रही है। जिस रेलवे के हमेशा घाटे में रहने का रोना रोया जाता था, आज वह रेलवे परिवर्तन के सबसे बड़े दौर से गुजर रही है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि लखनऊ वासियों के लिए आज विशेष दिन है क्योंकि गोमती नगर रेलवे स्टेशन विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन के रूप में बनकर तैयार हुआ है और PM मोदी ने उसका लोकार्पण किया है। इसके लिए मैं लोगों को बधाई देता हूं।

ये है खासियत-

  • रेलवे स्टेशन पर नार्थ टर्मिनल 3 मंजिला बनाया गया है।
  • 2380 वर्गमीटर में कॉनकोर्स बनाया गया है।
  • साउथ टर्मिनल की भव्य 2 मंजिला बिल्डिंग बनाई गई हैं।
  • रेलवे स्टेशन पर 9 एस्केलेटर 9 लिफ्ट लगाई गई है।
  • स्टेशन के बेसमेंट में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
Latest news
Related news