लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे जनसभा स्थल वाजिदपुर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को 12 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे। 9 वर्षों की कार्यकाल में पीएम […]
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। बाबतपुर एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे जनसभा स्थल वाजिदपुर पहुंच गए हैं। थोड़ी देर में पीएम मोदी का संबोधन शुरू हो जाएगा। प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र की जनता को 12 हजार करोड़ रुपये की सौगात देंगे। 9 वर्षों की कार्यकाल में पीएम मोदी का यह 41वां वाराणसी दौरा है।
वहीं जनसभा स्थल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सबसे पहले सरकारी योजनाओं के 20 लाभार्थियों से मुलाकात की। उनसे कुशलक्षेम पूछा। इस दौरान पीएम के साथ सीएम योगी भी मौजूद रहे। दूसरी तरफ पीएम मोदी को सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। जनसभा स्थल मोदी-मोदी के नाम से गूंज उठा है।
पीएम मोदी के आगमन के पहले से ही वाराणसी में बारिश हो रही है। मौसम सुहाना हो गया है। पूरा परिसर वाटर प्रूफ है ताकि बारिश से बचाव हो सके। इससे पहले गोरखपुर में पीएम मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई एवं रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी।