लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं। सीएम योगी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया। बता दें कि प्रधानमंत्री आज वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे। साथ ही लगभग 1115 करोड़ रुपये की लागत से यूपी में बनने वाले 16 अटल आवासीय विद्यालयों का उद्घाटन भी करेंगे। वहीं गंजारी में जनसभा को संबोधित करने पीएम मोदी खुली जीप में पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी यहां पर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखेंगे।
ये लोग होंगे शामिल
पीएम मोदी के मंच पर 18 खास मेहमान मौजूद रहेंगे। इसमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, बीसीसीआई सचिव जय शाह, बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, रवि शास्त्री, सुनील गावस्कर, कपिल देव, दिलीप वेंगसरकर,करसन घावरी,मदनलाल, गुडप्पा विश्वनाथ, प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या एवं विधायक त्रिभुवन राम मौजूद रहेंगे।
450 करोड़ में बनेगा स्टेडियम
वाराणसी में लगभग 450 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से अधिक क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम विकसित किया जायेगा। भगवान शिव से प्रेरित होकर बनाया जायेगा जिसमें अर्धचंद्राकार छत के कवर, त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी। इस स्टेडियम में 30 हजार दर्शक बैठ सकेंगे। इसके अलावा कोविड-19 महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के लिए 1115 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए 16 अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे।