Friday, November 8, 2024

PM Modi Speech: पीएम मोदी ने बताया विपक्ष का ‘सीक्रेट वरदान’

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। चर्चा के दौरान उन्होंने विपक्ष को अपने निशाने पर लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि विपक्ष को एक वरदान मिला हुआ है कि ये जिनका बुरा चाहेंगे उसका भला होगा। इसका एक उदाहरण तो मैं हूं। इन्होंने मेरे खिलाफ क्या-क्या किया लेकिन मैं बड़ा होता गया।

HAL नयी बुलंदियों को छू रहा

दूसरी घटना का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि विपक्ष ने कहा कि बैंकिंग सेक्टर बर्बाद हो जाएगा। इसके लिए विदेश से विद्वान बुलवाया गया लेकिन इन्होने जैसे ही बैंक का बुरा चाहा तो पब्लिक सेक्टर बैंक का नेट प्रॉफिट दो गुना ज्यादा हो गया। इसके बाद HAL से जुड़ी बातें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इसके लिए भी इन्होंने भली-बुरी बातें कही। दुनिया में छवि बिगाड़ने की कोशिश की, कहा कि HAL बर्बाद-तबाह हो गया है लेकिन आज HAL नयी बुलंदियों को छू रहा है।

LIC हुई मजबूत

आखिरी उदाहरण पीएम ने LIC का देते हुए कहा कि इन्होंने अफवाहें फैलाई कि LIC डूब रहा है। गरीब का पैसा डूब जायेगा लेकिन आज LIC लगातार मजबूत हो रही है। शेयर मार्केट में रूचि रखने वाले लोग कहते हैं कि जिस सरकारी कंपनी को विपक्ष गाली दे उसमें दांव लगा दीजिए सब अच्छा होगा।

Latest news
Related news