लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। चर्चा के दौरान उन्होंने राहुल गांधी को फेल प्रोजेक्ट बताया। पीएम ने कांग्रेस नेता के बारे में बताया कि कल यहां पर दिल से बात करने की बात कही जा रही थी, उनके दिमाग का हाल देश ने देखा था अब दिल का भी हाल देख ले। इनका मोदी प्रेम भी जबरदस्त है, इनके सपने में भी मोदी आता है। भाषण देते वक़्त अगर मोदी पानी पी ले तो ये सीना तानकर कहते हैं देखा मोदी को पानी पिला दिया।
फेल प्रोजेक्ट बार-बार लॉन्च करती कांग्रेस
पीएम ने राहुल गांधी के बारे में आगे कहा कि कांग्रेस बरसों से एक ही फेल प्रोजेक्ट बार-बार लॉन्च करती है लेकिन वह फेल हो जाता है। इसी का नतीजा है कि जनता के प्रति उनकी नफरत सातवें आसमान पर है। उनके पीआर वाले मोहब्बत की दुकान का प्रचार करते हैं। लेकिन देश की जनता कहती है कि ये लूट की दुकान और बाजार। नफरत की दुकान वालों ने सेना का स्वाभिमान बेचा है।
विपक्ष पर सत्ता की भूख सवार
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने इन्हें 5 साल दिए और इन्होंने कोई तैयारी ही नहीं की। इनके ऊपर सत्ता की भूख सवार है। आप लोग तैयारी करके क्यों नहीं आते? पीएम ने आगे कहा कि लोगों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की जरूरत थी लेकिन विपक्ष को राजनीति में रुचि थी इस वजह से सदन में हंगामा किया। बता दें कि पीएम मोदी के भाषण के दौरान ही विपक्ष ने सदन से वाकआउट कर लिया।