Thursday, November 21, 2024

PM Modi Speech: सदन में बोले पीएम मोदी… अविश्वास प्रस्ताव ईश्वर का आशीर्वाद

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा में विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब दे रहे हैं। मणिपुर मुद्दे पर लाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बारे में बात करते हुए पीएम ने कहा कि यह विपक्ष का टेस्ट है। विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ है। हम जनता के भव्य आशीर्वाद के साथ इस बार भी वापस आयेंगे। अविश्वास प्रस्ताव असल में ईश्वर का आशीर्वाद है। देश की जनता ने हम पर बार बार विश्वास जताया है उसके लिए उनका धन्यवाद। एनडीए रिकॉर्ड तोड़ जीत के साथ वापस आयेगी।

विपक्ष पर सत्ता की भूख सवार

इस दौरान विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कट्टर भ्रष्ट के लिए सब एक हो गए है। मैंने इन्हें 5 साल दिए और इन्होंने कोई तैयारी ही नहीं की। इनके ऊपर सत्ता की भूख सवार है। आप लोग तैयारी करके क्यों नहीं आते? पीएम ने आगे कहा कि लोगों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा की जरूरत थी लेकिन विपक्ष को राजनीति में रुचि थी इस वजह से सदन में हंगामा किया।

विदेश से रिकॉर्ड निवेश

पीएम मोदी ने आगे कहा कि अभी कुछ लोग ऐसी कोशिश में लगे है कि देश की छवि पर दाग लग जाए। लेकिन विश्व का विश्वास बढ़ता जा रहा है। चारों तरफ संभावना ही संभावना है। विदेश से रिकॉर्ड विदेशी निवेश आ रहा है। लेकिन विपक्ष क्या कर रहा है? जनता का विश्वास तोड़ने में लगे हुए हैं।

Latest news
Related news