लखनऊ। अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को किया जायेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। पीएम मोदी अपने हाथों से प्रभु राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे। अयोध्या दौरे से पहले मुस्लिमों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है कि वो नई मस्जिद की भी आधारशिला रखें।
मुस्लिमों की इच्छा
दरअसल अयोध्या के मुस्लिमों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अनुरोध किया है कि जब वो जनवरी में अयोध्या का दौरा करेंगे तो इस दौरान मस्जिद की आधारशिला भी रखें। इंडियन मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल अंसारी ने इस बारे में कहा कि हमारे पीएम शुभ काम के लिए अयोध्या आ रहे हैं। ऐसे में हम उनसे अनुरोध करते हैं कि वो मस्जिद का काम भी शुरू कराएं। ये हम सबकी हार्दिक इच्छा है।
ये लोग भी पीएम के साथ आएं अयोध्या
बाबरी मस्जिद को लेकर संघर्षरत रहे इंडियन मुस्लिम लीग के प्रदेश अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा कि धन्नीपुर में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन दी गई थी, जिस पर मस्जिद का निर्माण होना है। अगर पीएम मोदी अयोध्या आ रहे हैं तो वो अपने साथ ऑल इंडिया इमाम संगठन के अध्यक्ष मौलाना उमेर इलियासी और जामा मस्जिद दिल्ली के इमाम अहमद बुखारी को भी साथ लाएं और यहां पर मस्जिद निर्माण की आधारशिला रखें।
जानी-मानी हस्तियों को मिला न्योता
बता दें कि 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी के अलावा देशभर से प्रमुख साधु-संत और जानी-मानी हस्तियों को भी न्योता दिया जायेगा। साथ ही विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जायेगा। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और संघ प्रमुख मोहन भगवत भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।