Thursday, November 28, 2024

PM Modi Nomination: गंगा जन्मोत्सव पर बनारस से नामांकन करेंगे PM मोदी, बोले- ‘मेरी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत’

लखनऊ। गंगा जन्मोत्सव के पावन मौके पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले पीएम दशाश्वमेध घाट पर पूजा-अर्चना करेंगे और क्रूज जहाज पर चढ़ने से पहले गंगा नदी में स्नान करेंगे।

पीएम मोदी ने X पर किया पोस्ट

PM मोदी ने X पर पोस्ट करते हुए लिखा, अपनी काशी से मेरा रिश्ता अद्भुत है, अभिन्न है और अप्रतिम है… बस यही कह सकता हूं कि इसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता!

1 जून को होगा मतदान

बता दें कि पीएम मोदी बनारस से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के 7वें और आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा. नामांकन दाखिल करने से पहले, पीएम मोदी ने सोमवार शाम बनारस में 5 किलोमीटर लंबा एक भव्य रोड शो किया. पीएम मोदी के साथ प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेन्द्र सिंह भी मौजूद थे.

सांसद विधायक रहेंगे मौजूद

पीएम के नामांकन में शामिल होने के लिए काशी में दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री व सांसद-विधायक सभी नामांकन में शामिल होंगे।

कांग्रेस ने तीसरी बार अजय राय को उतारा

वाराणसी बीजेपा और पीएम मोदी का गढ़ है. उन्होंने दो बार से लगातार जीत दर्ज की। वहीं कांग्रेस ने बनारास में पीएम मोदी के खिलाफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को खड़ा किया है. यह तीसरी बार है जब अजय राय लोकसभा चुनाव में PMमोदी का सामना करेंगे. 2019 के लोकसभा चुनावों में, PM मोदी ने 6,74,664 से अधिक वोटों के साथ सीट जीती और 63.6 फीसद वोट शेयर हासिल किया. बता दें कि वर्ष 2014 में, PM मोदी ने 2 लोकसभा सीटों- गुजरात के वडोदरा और यूपी के बनारस से चुनाव लड़ा.

Latest news
Related news