Tuesday, October 1, 2024

PM Modi in Kashi: पीएम मोदी बोले- ‘एक शिव शक्ति प्वाइंट चांद पर तो दूसरा स्थान मेरी काशी में’

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज वाराणसी में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखी। यह स्टेडियम पूर्वांचल का पहला और उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम है। वाराणसी के लोगों को सौगात देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि इस स्टेडियम में भगवान शिव और काशी की झलक देखने को मिलेगी। इस दौरान मंच पर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सीएम योगी, जय शाह समेत कई अन्य दिग्गज भी मौजूद रहे।

एक शिव शक्ति मेरी काशी में ..

अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचें पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आज ऐसे दिन काशी पहुंचा हूं जब चंद्रमा के शिव शक्ति प्वाइंट तक पहुंचे हुए भारत को एक महीना पूरा हो गया है। शिव शक्ति चांद का वह प्वाइंट है जहां पर पिछले महीने 23 तारीख को चंद्रयान-3 ने लैंड किया था। एक शिव शक्ति चंद्रमा पर है तो दूसरे शिव शक्ति का स्थान मेरी काशी में है।

हर-हर महादेव के जयघोष की गूंज

बता दें कि पीएम मोदी ने ‘ॐ नमः पार्वती पतये, हर-हर महादेव’ का जयघोष करके अपने भाषण को समाप्त किया। उन्होंने महादेव का लेकर भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत की और ‘हर-हर महादेव’ का जयघोष करके भाषण समाप्त किया।

Latest news
Related news