लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करने के लिए लखनऊ पहुंचे हुए हैं। वो यहां पर 10 लाख करोड़ के 14619 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। साथ ही देश-दुनिया के करीब 5 हज़ार मेहमान लखनऊ पहुंचे हुए हैं। अखिलेश ने कसा तंज वहीं सपा […]
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का उद्घाटन करने के लिए लखनऊ पहुंचे हुए हैं। वो यहां पर 10 लाख करोड़ के 14619 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए हैं। साथ ही देश-दुनिया के करीब 5 हज़ार मेहमान लखनऊ पहुंचे हुए हैं।
वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सेरेमनी को लेकर भाजपा सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आज से 6 महीना पहले क्यों नहीं हुई? अब चुनाव आ गया है तो इसलिए सेरेमनी हो रही है। इन्हें वोट चाहिए इसलिए ये सब हो रहा है।
इससे पहले पीएम मोदी ने संभल के ऐंचोड़ा कंबोह में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया। पीएम ने मंदिर के गर्भगृह में पूजा-अर्चना की। इस दौरान वहां पर सीएम योगी और कल्कि धाम ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद रहे। बता दें कि कल्किधाम मंदिर के 10 गर्भगृह होंगे।