लखनऊ। चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होगा। 97 करोड़ मतदाता 543 सीटों के लिए वोट डालेंगे। विज्ञान भवन में चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि जिन मतदाताओं की उम्र 85+ है उन्हें घर बैठे-बैठे वोट डालने की सुविधा मिलेगी।
घर बैठे डालेंगे वोट
चुनाव आयोग ने कहा कि 85 साल से ज्यादा उम्र के सभी वोटर्स और दिव्यांग को वोट देने के लिए मतदान स्थल नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें घर बैठे-बैठे ही वोट करने की सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी। नॉमिनेशन से पहले ही उनके घर पर फॉर्म पहुंचाया जाएगा। इस बार पूरे देश में यह वव्यस्था एकसाथ लागू की जाएगी। बता दें कि देश में दिव्यांग वोटरों की संख्या 88.4 लाख है। 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख लोग वोट डालेंगे। वहीं 100 साल से ज्यादा उम्र के 2.18 लाख वोटर्स हैं।
शिकायत करने पर होगी कार्रवाई
चुनाव आयोग ने सी-विजिल ऐप के बारे में जानकारी दी है। यदि कोई पैसा या गिफ्ट बांट रहा है तो ऐसे में मतदाता सी-विजिल ऐप में शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें सी-विजिल ऐप में जाकर शिकायत करनी पड़ेगी। पैसा या गिफ्ट बांट रहे व्यक्ति का फोटो खींचकर अपलोड करना है। आयोग की टीम को पता कल जायेगा कि आप किस जगह पर हो। वो महज 100 मिनट के अंदर अपनी टीम भेजकर शिकायत का निराकरण करेंगे।