Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Parliament : संसद में माफिया अतीक को श्रद्धांजलि देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहीं ये बातें…

Parliament : संसद में माफिया अतीक को श्रद्धांजलि देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहीं ये बातें…

लखनऊ। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा को लेकर टकराव देखने को मिला। इस दौरान लोकसभा में पूर्व सांसद अतीक अहमद को श्रद्धांजलि दी गयी। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में शोकपत्र पढ़ते हुए अतीक के निधन पर शोक […]

Advertisement
  • July 20, 2023 11:15 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया है। सत्र के पहले दिन ही सरकार और विपक्ष के बीच मणिपुर हिंसा को लेकर टकराव देखने को मिला। इस दौरान लोकसभा में पूर्व सांसद अतीक अहमद को श्रद्धांजलि दी गयी। स्पीकर ओम बिरला ने लोकसभा में शोकपत्र पढ़ते हुए अतीक के निधन पर शोक व्यक्त किया।

जानिए स्पीकर ने क्या कहा

दरअसल संसदीय परंपरा के अनुसार लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने पूर्व सांसदों के निधन में शोक प्रकट किया। इस दौरान माफिया अतीक अहमद को भी श्रद्धांजलि दी गयी। अतीक को श्रद्धांजलि देते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि अतीक अहमद उत्तर प्रदेश के फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा के सदस्य थे। श्री अतीक अहमद रेल संबंधी समिति के सदस्य रहे हैं। इससे पहले यूपी के विधानसभा के सदस्य भी रह चुके हैं। श्री अहमद का निधन 15 अप्रैल 2023 60 साल की उम्र में यूपी के प्रयागराज में हुआ।

पुलिस के सामने मारा गया था अतीक

बता दें कि 15 अप्रैल की रात को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल के बाहर कर दी गई। हत्या के वक़्त दोनों भाई पुलिस की हिरासत में थे तभी मीडियाकर्मी बनकर आए तीन हमलावरों ने उन्हें गोलियों से भून डाला था। तीनों आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया था। शूटरों की पहचान सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य के रूप में हुई है। तीनों इस वक़्त जेल में बंद है।


Advertisement