Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Para Asiad: IAS सुहास ने चीन में जीता गोल्ड, PM मोदी-CM योगी ने दी बधाई

Para Asiad: IAS सुहास ने चीन में जीता गोल्ड, PM मोदी-CM योगी ने दी बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के IAS अफसर सुहास एलवाई ने भारत का परचम लहराया है। दरअसल चीन के हांगझोऊ में जारी एशियाई पैरा खेलों में आईएएस सुहास एलवाई ने गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ भारत का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। बता दें कि सुहास ने बैडमिंटन एसएल-4 वर्ग के फाइनल में मलेशिया […]

Advertisement
IAS सुहास
  • October 28, 2023 12:35 pm IST, Updated 1 year ago

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के IAS अफसर सुहास एलवाई ने भारत का परचम लहराया है। दरअसल चीन के हांगझोऊ में जारी एशियाई पैरा खेलों में आईएएस सुहास एलवाई ने गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ भारत का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। बता दें कि सुहास ने बैडमिंटन एसएल-4 वर्ग के फाइनल में मलेशिया के मो. अमीन को हराकर गोल्ड पर कब्ज़ा किया।

कड़े मुकाबले में चटाया धूल

कड़े मुकाबले में सुहास अपना पहला गेम 16-21 से गंवा बैठे लेकिन बाद में शानदार वापसी करते हुए अगले दो गेम को 23-21 और 21-17 से जीत लिया। यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला। वर्तमान में सुहास उत्तर प्रदेश सरकार में खेल सचिव के रूप में कार्यरत हैं। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में उन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी। उन्हें एशियाई खेलों में गोल्ड का दावेदार माना जा रहा था और वो उसपर खड़े उतरे।

पीएम-सीएम ने दी बधाई

पीएम मोदी ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एशियाई पैरा खेलों में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल-4 में स्वर्ण पदक जीतने पर आपको बधाई सुहास। आपने अद्वितीय समर्पण और कौशल का प्रदर्शन किया है। यह उपलब्धि आपके अथक प्रयास और जुनून को खूबसूरती से प्रतिबिंबित करती है। वहीं सुहास की सफलता पर सीएम योगी ने कहा कि एशियाई पैरा खेलों में बैडमिंटन पुरुष एकल एसएल-4 में स्वर्ण पदक हासिल करने पर आपको बधाई। आपके बेजोड़ समर्पण और कौशल ने वास्तव में एक नया मानक स्थापित किया है। भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

जानिए कौन हैं सुहास एलवाई

बता दें कि सुहास एलवाई यूपी कैडर के वर्ष 2007 बैच के IAS ऑफिसर है। वे मूल रूप से कर्नाटक के शिमोगा जिले के निवासी है। कोरोना के समय 2020 में यूपी सरकार ने उन्हें गौतमबुद्ध नगर का डीएम बनाकर भेजा गया था। इससे पहले वो हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर, महाराजगंज, सोनभद्र और आजमगढ़ के डीएम रह चुके हैं। बीते 27 फरवरी को यूपी सरकार ने उन्हें खेलकूद विभाग का सचिव नियुक्त किया।


Advertisement