Monday, September 23, 2024

गर्मी का प्रकोप : एक्टिव मोड में जिला प्रशासन, दोपहर में काम नहीं करेंगे दिहाड़ी मजदूर

लखनऊ। यूपी के कई इलाकों में भीषण गर्मी देखने को मिल रही है। तपिश और भीषण गर्मीं से लोग परेशान है। दोपहर में तेज धूप की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से कतरा रहे हैं। राजधानी लखनऊ में तपती हुई गर्मी ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। इसी बीच लू से बचने के लिए जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी की है।

दोपहर में काम नहीं करेंगे दिहाड़ी मजदूर

जिला प्रशासन ने गाइडलाइंस जारी करते हुए निर्देश दिया है कि दिहाड़ी मजदूर दोपहर के समय काम नहीं करेंगे। इसके अलावा बाजार में प्याऊ लगवाने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन की तरफ से कहा गया है कि राजधानी में लू का प्रकोप बढ़ रहा है, इस वजह से सतर्कता बरती जा रही है।

एक्टिव मोड में जिला प्रशासन

वहीं तहसीलों में जमीनों की पैमाइश का काम जोरो पर है। उसका समय सुबह 5 बजे से 10 बजे तक का कर दिया गया है। प्रचंड गर्मी को देखते हुए जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ गया है। बता दें कि कल सीएम योगी ने एक उच्चस्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने प्रदेश में हीट-वेव (लू) की स्थिति को लेकर समीक्षा कर आधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Latest news
Related news