Saturday, September 28, 2024

हमारे पुरखों ने नहीं की ऐसी गलती… गुलाम नबी आज़ाद के बयान पर जानिए क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने गुलाब नबी आजाद के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये सच है कि वो भूत पूर्व हिंदू है और हम अभूतपूर्व हिंदू है बस अंतर इतना है हमारे पुरखो ने इस्लामिक आक्रमण का सामना किया। संकट सहे लेकिन हिंदू धर्म नही छोड़ा, लेकिन जिन लोगो के पुरखो ने छोड़ दिया था उन्हें उसकी याद है, अगर वो भूतपूर्व वर्तमान बनना चाहेंगे तो उनका स्वागत है।

नए कांग्रेस अध्यक्ष पर साधा निशाना

वहीं कांग्रेस द्वारा अपना प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को बनाये जाने पर भी डिप्टी सीएम ने प्रतिक्रिया देते हुए चुटकी ली और कहा कि कोई फर्क नही पड़ता है। दरअसल डिप्टी सीएम ब्लॉक से जुड़े अधिकारियों और ब्लॉक प्रमुखों से जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे। यहां पर उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा।

जानिए गुलाम नबी आज़ाद ने क्या कहा था?

डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने मुसलमानों के कन्वर्ट होने की बात कही थी। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस्लाम का जन्म 1500 साल पहले हुआ था। भारत में कोई भी इंसान बाहरी नहीं है, हम सभी लोग इस देश के हैं। भारतीय मुस्लिम मूल रूप से पहले हिंदू ही थे लेकिन बाद में वो कन्वर्ट होकर मुसलमान बन गए।

Latest news
Related news