Thursday, October 31, 2024

प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम का निमंत्रण मिलने पर बोले CM योगी- धन्य हो गया आज जीवन

लखनऊ। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज ने सीएम योगी से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण मिलने पर सीएम योगी ने ख़ुशी जताई है।

धन्य हुआ जीवन

उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज जीवन धन्य हो गया है। मन आह्लादित है। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सम्मानित पदाधिकारी स्वामी गोविन्ददेव गिरि जी महाराज, श्री चम्पत राय जी एवं श्री राजेंद्र पंकज जी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान श्री रामलला सरकार के नूतन बालरूप विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु मुझे आमंत्रित किया है। आभार! जय जय सीताराम

तेजी से चल रहा काम

बता दें कि रामनगरी अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जायेगी। इसे लेकर जन्मभूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय और कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि महाराज लखनऊ पहुंचे और उन्होंने सीएम योगी को ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। फिलहाल राम मंदिर का ग्राउंड फ्लोर पूरी तरह से तैयार हो चुका है। साथ ही गर्भगृह और नृत्य मंडप के अलावा रंग मंडप का काम भी पूरा हो गया है।

Latest news
Related news