लखनऊ। ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 900 लोग घायल है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल का जायजा लेने जाएंगे। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं […]
लखनऊ। ओडिशा के बालासोर में हुई भीषण रेल दुर्घटना में अब तक 238 लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 900 लोग घायल है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घटनास्थल का जायजा लेने जाएंगे। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।
पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं
बता दें कि सीएम योगी यूपी के सभी जिलों से दिल्ली के लिए चलने वाली बसों को हरी झंडी दिखाने आए थे। जहां उन्होंने रेल दुर्घटना के पीड़ितों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की। सीएम योगी ने कहा कि उड़ीसा के बालासोर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना अत्यंत दु:खद है। उत्तर प्रदेश शासन एवं जनता की ओर से मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
मायावती ने जताया दुख
बता दें कि बसपा प्रमुख मायावती ने भी बालासोर ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की उड़ीसा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद हैं। उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना। कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।
बीएसपी की केंद्र से मांग
उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जांच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करके उनकी ज़िन्दगी बहाल करने में पूरी मदद करेे।