Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • निरहुआ बोले लोकसभा से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल, मोदी फिर से बनेंगे पीएम

निरहुआ बोले लोकसभा से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल, मोदी फिर से बनेंगे पीएम

लखनऊ। मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान थोड़ी देर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं नामांकन से पहले कोपागंज में दारा सिंह चौहान की जनसभा चल रही है। बीजेपी नेता और आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौके पर मौजूद हैं। इस मौके पर निरहुआ […]

Advertisement
  • August 16, 2023 9:10 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर बीजेपी प्रत्‍याशी दारा सिंह चौहान थोड़ी देर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं नामांकन से पहले कोपागंज में दारा सिंह चौहान की जनसभा चल रही है। बीजेपी नेता और आजमगढ़ से सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौके पर मौजूद हैं। इस मौके पर निरहुआ ने घोसी उपचुनाव को लेकर बड़ी बातें कही हैं।

घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल

आजमगढ़ सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले घोसी उपचुनाव सेमीफाइनल है। जहां पर कमल की सरकार नहीं है वहां पर कमल खिलाना जरुरी है। इस दौरान निरहुआ ने कहा कि नरेंद्र मोदी 2024 में एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

बीजेपी ने दारा सिंह पर खेला दांव

मालूम हो कि यूपी के घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने दारा सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी ने पूर्व घोसी विधायक एवं सपा नेता दारा सिंह पर ही दांव खेला है। बता दें कि दारा सिंह चौहान हाल ही में सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। बीजेपी आलाकमान ने घोसी सीट के लिए दारा सिंह पर ही भरोसा जताया है।


Advertisement