Monday, September 23, 2024

NEET Result: गैराज में ट्रक मैकेनिक का काम करने वाले की बेटी बनेगी डॉक्टर, आरती ने NEET किया क्रैक

लखनऊ। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने मंगलवार को नीट-यूजी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया। इस परीक्षा में 20.38 लाख अभ्यर्थियों में से कुल 11.45 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है। जिसमें से यूपी से सबसे ज्यादा 1.39 लाख परीक्षार्थी ने परीक्षा पास की है। नीट यूजी की परीक्षा में आगरा के एक ट्रक मैकेनिक की बेटी आरती झा ने सफलता हासिल की है। आर्थिक संकट से जूझ रहे परिवार की बेटी ने कड़ी मेहनत से नीट परीक्षा में ऑल इंडिया 192 वीं रैंक प्राप्त की है।

बच्चों को पढ़ाया ट्यूशन

आरती के पिता विशंभर झा रोहता में एक गैराज में ट्रक मैकेनिक का काम करते हैं जबकि मां गृहणी हैं। आरती चार भाई बहन में तीसरे नंबर पर हैं। आरती ने 12 वीं पास करके मेडिकल की तैयारी शुरू की थी। आरती के घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं थी। जिसके बाद उसने किराये पर एक मकान लिया और बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया।

12 से 14 घंटे की पढ़ाई से मिली सफलता

आरती ने कहा कि वह बचपन से कुछ बड़ा करना चाहती थी। उसका सपना बिजनेस वूमेन बनने का था लेकिन उसके माता-पिता डॉक्टर बनाना चाहते थे। उसने अपने माता-पिता के सपने को पूरा करने को ठान ली। वह रोजाना 12 से 14 घंटे पढ़ाई करती थी। उसकी मेहनत का परिणाम उसे मिल गया। वहीं आरती की मां का कहना है कि उनकी बेटी ने उनका सिर समाज में गर्व से ऊंचा कर दिया।

Latest news
Related news