Friday, September 20, 2024

मेरी प्यारी DM बिटिया ……… 77 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने डीएम नेहा जैन को लिखा भावुक पत्र, बेटे-बहू पर लगाया ये आरोप

लखनऊ। यूपी के कानपुर देहात की डीएम नेहा जैन को एक बुजुर्ग महिला ने पत्र लिखा है , जो इन दिनों वायरल है। भोगनीपुर तहसील के मलासा ब्लॉक के धौकलपुर गांव की 77 वर्षीय वृद्धा कुसुम सिंह डीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंची। वहां जाकर उन्होंने डीएम नेहा जैन को शिकायत पत्र सौंपा। जिसे पढ़कर डीएम भावुक हो गई।

खाने को भी तरसी वृद्धा

77 वर्षीय वृद्धा कुसुम सिंह ने शिकायत पत्र में डीएम को मेरी अच्छी सी बिटिया कहकर संबोधित किया था। उन्होंने कहा कि उनके पति छविनाथ सिंह कोलकाता में नौकरी करते थे। वहीं उन्हें कैंसर हो गया जिसमें उनकी मौत हो गई। पति के निधन के बाद बेटे ने मलासा और महमूदपुर की जमीनें अपने नाम पर करा लीं। बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे बहू पर आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों उन्हें बहुत परेशान करते हैं। खाने-पीने के लिए कुछ नहीं देते है। उनको खर्च करने के लिए भी पैसा नहीं देते है।

लेखपाल ने टरकाया

वृद्धा ने कहा कि उसके पति की कुछ जमीन गिरदो गांव के हार में है। वह उस जमीन को अपने नाम पर कराना चाहती है। बुढ़ापे में बस वहीं एक जमीन उसके पास बची हुई है। वह उम्मीद के साथ लेखपाल के पास पहुंची थी लेकिन वहां से बहाना बनाकर टरका दिया गया। वृद्धा ने शिकायती पत्र में लिखा कि मेरी अच्छी सी बिटिया, आपसे विनती है कि मेरी मदद करो।

भावुक हुए लोग

दूसरी तरफ डीएम नेहा जैन से फफक फफक कर रो रही कुसुम सिंह को गले से लगाया और उसे सांत्वना दी। इसके बाद डीएम की तरफ से एसडीएम भोगनीपुर को शिकायत निस्तारण के लिए कहा गया। उन्होंने वृद्धा के खाने-पीने की व्यवस्था कराई और अपनी गाड़ी से भोगनीपुर तहसील भिजवाया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग भी भावुक हो उठे।

Latest news
Related news