Saturday, November 9, 2024

गोरखपुर में ‘आदिपुरुष’ देखने पहुंचे सांसद रवि किशन, जानिए फिल्म के बारे में क्या कहा

लखनऊ। इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म आदिपुरुष आज रिलीज हो गई है। फिल्म अभिनेता प्रभास और कृति सेनन अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। ‘आदिपुरुष’ का पहला शो देखने के लिए मल्‍टीप्‍लेक्‍स और सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। गोरखपुर में भी इस फिल्म को देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। गोरखपुर से बीजेपी सांसद रविकिशन भी फिल्म देखने पहुंचे। इससे पहले उन्होंने हनुमानजी की पूजा-अर्चना की। बता दें कि हर मल्टीप्‍लेक्‍स और सिनेमाघरों में हनुमानजी के लिए पहली सीट रिजर्व रखी गई है।

देश में औरंगजेब के बारे में पढ़ाया गया

बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा कि ये हमारा दुर्भाग्‍य है कि हमें औरंगजेब के बारे में पढ़ाया गया लेकिन हमारे गौरवशाली इतिहास के बारे में नहीं। आज के युवा भारत के महापुरुष, गौरवशाली इतिहास और प्रभु श्रीराम के बारे में जानना चाहते हैं। मालूम हो कि गोरखपुर के एडी मॉल के मल्‍टीप्‍लेक्‍स में रवि किशन फिल्म देखने पहुंचे। इस दौरान मल्‍टीप्‍लेक्‍स में फिल्म देखने के लिए युवाओं की भीड़ थी।

लोगों से फिल्म देखने की अपील

गोरखपुर सांसद रवि किशन ने इस दौरान पहली सीट पर विराजमान हनुमानजी की पूजा-अर्चना की। ऐसा कहा जाता है कि जहां भी भगवान श्रीराम की कथा होती है तो हनुमान जी किसी न किसी रूप में वहां पर विराजमान होते हैं। क्योंकि कलयुग में रामभक्त हनुमान ही एकमात्र जीवित भगवान हैं। वहीं रवि किशन ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि हर वर्ग के लोगों को इसे देखना चाहिए।

Latest news
Related news