Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पर्वतारोही काजल पटेल ने सीएम योगी से लगाई गुहार, पैसों के अभाव में सपना अधूरा

पर्वतारोही काजल पटेल ने सीएम योगी से लगाई गुहार, पैसों के अभाव में सपना अधूरा

लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर की एक किसान की बेटी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराना चाहती है लेकिन पैसे के अभाव में उसका सपना अधूरा रहता मालूम पड़ रहा है। इस वजह से काजल ने सीएम योगी से भी गुहार लगाई है। सपना न रहे अधूरा लद्दाख की 18 हजार फीट […]

Advertisement
  • August 1, 2023 9:59 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के मिर्जापुर की एक किसान की बेटी दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा लहराना चाहती है लेकिन पैसे के अभाव में उसका सपना अधूरा रहता मालूम पड़ रहा है। इस वजह से काजल ने सीएम योगी से भी गुहार लगाई है।

सपना न रहे अधूरा

लद्दाख की 18 हजार फीट की ऊंचाई पर तिरंगा लहरा चुकी काजल पटेल आर्थिक तंगी से जूझ रही है। मिर्जापुर के हिनौती गांव के रहने वाले किसान संतराम की बेटी काजल पटेल को 2 साल पहले पैसा जमा न होने कि वजह से एशियन ट्रेकिंग कंपनी ने एवरेस्ट पर चढ़ने से रोक दिया था। इससे काजल का सपना अधूरा रह गया। एनसीसी व निमास की बेस्ट कैडेट अवार्ड जीत चुकी काजल ने एवरेस्ट अभियान के लिए 25 लाख रूपये की मदद मांगी है।

सीएम से मदद की गुहार

इससे पहले पूर्व जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने इस संबंध में काजल की फाइल सीएम को भेजा था लेकिन अभी तक सिर्फ निराशा हाथ लगी है। इसके बाद काजल ने एक बार फिर से सीएम योगी से मदद की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि यदि मदद हो जाती है तो वो दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराकर देश का नाम रोशन करेंगी।


Advertisement