लखनऊ। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज राष्ट्रपति मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया। मंगलवार 9 जनवरी को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शमी (Mohammed Shami) को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पाने वाले शमी 58 वें क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा 25 […]
लखनऊ। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को आज राष्ट्रपति मुर्मू ने अर्जुन अवार्ड (Arjun Award) से सम्मानित किया। मंगलवार 9 जनवरी को दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में शमी (Mohammed Shami) को सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार पाने वाले शमी 58 वें क्रिकेटर बन गए हैं। वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के अलावा 25 अन्य खिलाड़ियों को भी अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया। शमी को अवार्ड मिलने से उनके गांव के लोग काफी खुश हैं।
शमी के गांव वाले और माता-पिता बेहद खुश हैं। अवार्ड सेरेमनी में पहुंची मां को देखकर परिजनों की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा। मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के गांव सहसपुर अलीनगर में उत्सव जैसा माहौल बन गया। उन्होंने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया। शमी की मां का कहना है कि सभी की दुआओं का असर है कि उन्हें इतनी बड़ी ख़ुशी देखने को मिली। बता दें कि मोहम्मद शमी ने वर्ल्ड कप 2023 में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 24 विकेट होने खाते में दर्ज किये।