Friday, November 22, 2024

मंच पर जगह नहीं मिली तो रो पड़ी 14 वर्षीय छात्रा, योगकला देख मंत्री जितिन प्रसाद हुए हैरान

लखनऊ। आज पूरी दुनिया में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में संयुक्त राष्ट्र की बैठक में योग दिवस मनाने की पहल की थी। जिसके बाद 21 जून 2015 को पहला योग दिवस मनाया गया। आज 9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। बाराबंकी के जीआईसी ऑडिटोरियम में योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। लेकिन वहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली।

मंत्री जितिन प्रसाद ने की तारीफ

दरअसल योग क्रियाओं में पारंगत 14 साल की एक किशोरी मंच पर लोगों को योग सिखाना चाहती थी लेकिन उसे मंच पर जगह नहीं मिली। इस बात से किशोरी भावुक हो गई और रोने लगी। उसने मंच के नीचे बिछी मैट पर ही बैठकर योग करना शुरू कर दिया। लेकिन योग क्रियाओं में उसे पारंगत देखकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व PWD मंत्री जितिन प्रसाद आश्चर्यचकित रह गये। उन्होंने नंदिता को मंच पर बुलाया और सबके सामने उसकी प्रशंसा की।

जानिए बच्ची ने क्या कहा

नंदिता वर्मा ने बताया कि वह 10वीं की छात्रा है। महर्षि इंटर कॉलेज में पढ़ती है। उसे योग करना बहुत पसंद है। उसकी इच्छा थी कि सबके सामने योग करे लेकिन जगह नहीं मिल पाई। उसके साथ इससे पहले भी ऐसा हो चुका है। योग करने के लिए वह दूर गांव से आई हुई है। इस दौरान बच्ची के आंखों से आंसू गिर पड़े।

Latest news
Related news