Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • निकाय चुनाव में हार के बाद मायावती के निर्देश, ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ अभियान गांव-गांव चलाएं

निकाय चुनाव में हार के बाद मायावती के निर्देश, ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ अभियान गांव-गांव चलाएं

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में हार के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर हुई जिसमें सभी छोटे-बड़े पदाधिकारी शामिल थे। स्टेट कमेटी और सभी 18 मंडलों के जिलों के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए मायावती ने कहा कि अब […]

Advertisement
  • May 18, 2023 9:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव में हार के बाद बसपा सुप्रीमों मायावती ने पार्टी के नेताओं के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक गुरुवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर हुई जिसमें सभी छोटे-बड़े पदाधिकारी शामिल थे। स्टेट कमेटी और सभी 18 मंडलों के जिलों के पदाधिकारियों की बैठक लेते हुए मायावती ने कहा कि अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों के लिए लगन से जुट जाना है। इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को नया अभियान चलाने को कहा।

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी

बसपा प्रमुख मायावती ने बैठक के दौरान पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ‘वोट हमारा राज तुम्हारा नहीं चलेगा’ का अभियान गांव-गांव तेजी के साथ चलाया जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने निकाय चुनाव की जिलेवार समीक्षा की और सबसे फीडबैक लिया। उन्होंने विरोधी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव में बीजेपी और सपा ने साम, दाम, दंड भेद जैसे घिनौने हथकंडे अपनाएं। बीजेपी ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया। वोटर लिस्ट में गड़बड़ी की गई।

बसपा के खिलाफ घिनौना षड्यंत्र

पूर्व सीएम मायावती ने कहा कि यदि मेयर का चुनाव भी ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से होता तो रिजल्ट कुछ और होता। आगरा और सहारनपुर के मेयर चुनाव में घिनौना षड्यंत्र करके बसपा को हराया गया। लोकसभा चुनाव में आपसी गुटबाजी और रंजिश का जवाब जनता जरूर देगी।


Advertisement