Saturday, October 26, 2024

सहारनपुर के दौरे पर मायावती, जनसभा को करेंगी संबोधित

लखनऊ। लोकसभा चुनाव करीब है सभी पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों नें जुटी हुई है। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती आज सहारनपुर आ रही हैं। उनकी चुनावी जनसभा नागल क्षेत्र में होगी। यहां से वह मतदाताओं को साधेंगी। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री के सहारनपुर आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया है।

जनसभा को संबोधित करेंगी

बसपा पदाधिकारियों के अनुसार, पूर्व मुख्यमंत्री मायावती सुबह 11 बजे जनसभा स्थल पर पहुंच जाएंगी। जनसभा स्थल को नागल क्षेत्र के गांव खटौली के पास बनाया गया है। शनिवार को पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने जनसभा स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। इसके साथ ही बसपा पदाधिकारियों ने जनसभा को लेकर तैयारियों में जुटे रहे और अंतिम रूप दिया।

राजनीतिक कैरियर की हुई थी शुरुआत

बता दें कि सहारनपुर लोकसभा सीट पर BSP ने माजिद अली पर दांव लगाया है. बसपा सहारनपुर में जीत का आधार दलित-मुस्लिम गठजोड़ मान रही है.. आज बसपा सुप्रीमो मायावती नागल इलाके में खटोली के पास चुनावी जनसभा को संबोधित करने सहारनपुर पहुंच रही है. कई दिनों से बसपा नेता एवं पदाधिकारी अपनी नेता की रैली को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं. जिला एवं पुलिस प्रशासन ने मायावती की जनसभा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हुए हैं. मायावती सहारनपुर में दलित-मुस्लिम गठजोड़ के साथ सभी वर्गों के मतदाताओं को साधने आ रही हैं. सहारनपुर मायावती के चहेतों जिलों में गिना जाता है. सहारनपुर से ही मायावती ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत की थी.

Latest news
Related news