Friday, November 22, 2024

मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि पर CM योगी समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। समाजवाद के प्रतीक व धरती पुत्र कहे जाने वाले प्रदेश के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव की आज पहली पुण्यतिथि है। इस मौके पर उनके पैतृक गांव सैफई में आज श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया है। सैफई में होने वाले इस कार्यक्रम में सपा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद हैं। वहीं नेता जी की पुण्यतिथि पर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स माध्यम से कहा है कि पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने लिखा है कि भारत के पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. मुलायम सिंह यादव जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। मुलायम सिंह यादव के भाई एवं सपा नेता शिवपाल यादव ने उन्हें याद करते हुए लिखा है कि हम सभी के ऊर्जा के स्रोत और अभिभावक आदरणीय नेता जी हमारी स्मृतियों व विचारों में सदैव जीवित रहेंगे। उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

पिछले साल हुआ था निधन

मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर माह में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था। तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें एक अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती कराया गया था और 10 अक्टूबर को उनका निधन हो गया था। मुलायम सिंह यादव 1989 में यूपी के मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद साल इसके बाद 1993 में और 2003 में भी वो यूपी के सीएम बने थे।

Latest news
Related news