Friday, November 22, 2024

मेनका गांधी ने इस्कॉन पर लगाए गंभीर आरोप, मामले की होगी जांच- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ। बीजेपी नेत्री मेनका गांधी ने इस्कॉन पर गंभीर आरोप लगाकर सनसनी मचा दी है। अब इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बड़ा ऐलान किया है। एटा दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मेनका गांधी के लगाए गए आरोपों पर प्रतक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मेनका गांधी द्वारा लगाए गये आरोपों की जांच होगी।

सरकार गौवंश की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध

मालूम हो कि ‘इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस’ यानी ISKCON पर भाजपा नेत्री मेनका गांधी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि वो इस्कॉन अपनी गौशालाओं की गायों को कसाइयों के हाथों बेचता है। उनके इस बयान पर हंगामा शुरू हो गया है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी सरकार ने गौवंश की सुरक्षा के लिए गौशालायें खोली हैं।

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस्कॉन मुद्दों पर सरकार को घेरा। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि भाजपा के लोग गोपालक भगवान कृष्ण के उपासकों पर ही कसाइयों को गाय बेचने का वीभत्स आरोप लगा रहे हैं। विश्वभर के ISKCON के अनुयायी इस आरोप से व्यथित और दुखी हैं। भाजपा सरकार को स्पष्टीकरण देना ही होगा क्योंकि इसका संबंध सिर्फ़ प्रदेश व देश से ही नहीं है बल्कि अंतरराष्ट्रीय छवि से भी है क्योंकि कृष्ण चेतना को समर्पित ISKCON का विस्तार सम्पूर्ण विश्व में है। इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का संकेत है।

Latest news
Related news