लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करते हुए 38 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 11 केस दर्ज किए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इन 38 आरोपियों में से 32 को पहले ही जेल भेजा जा […]
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। कार्रवाई करते हुए 38 लोगों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 11 केस दर्ज किए हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। इन 38 आरोपियों में से 32 को पहले ही जेल भेजा जा चुका है, वहीं बाकी 6 लोगों के खिलाफ जांच और कानूनी प्रक्रिया जारी है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक भूकर के मार्गदर्शन में जिले में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। एसपी भूकर के निर्देश पर जिले में कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के बाद ही कार्रवाई की गई है। जिन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है, वे लूट, गौकशी व कई अन्य जघन्य अपराधों में शामिल हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने में कोई भी थानाध्यक्ष लापरवाही करता है तो उसे तत्काल थाने से हटा दिया जाएगा। पुलिस की इस सख्ती से पुलिस विभाग ने जिले में अपराधियों की सूची तैयार कर उनका विस्तार से विश्लेषण किया। इन 38 लोगों में कई ऐसे हैं, जो पहले से ही गंभीर अपराधों में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इन पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर एक्शन लिया है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
इसके अतिरिक्त जिले में अपराध पर नियंत्रण पाने के लिए सघन्य तलाशी अभियान चलाया जाएगा। अपराधियों में डर पैदा करने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। आम जनता को सुरक्षित माहौल मिल सकेगा।