लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ का प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बुधवार को चंदौली के पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशम पर भी भगदड़ का असर दिखा। भगदड़ की सूचना मिलने के बाद यहां से प्रयागराज के लिए खुलने वाली ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है। इसमें महाकुंभ स्पेशल […]
लखनऊ। प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ का प्रभाव पूरे प्रदेश में देखने को मिल रहा है। बुधवार को चंदौली के पंडित दीनदायल उपाध्याय स्टेशम पर भी भगदड़ का असर दिखा। भगदड़ की सूचना मिलने के बाद यहां से प्रयागराज के लिए खुलने वाली ट्रेनों को अस्थाई रूप से रद्द कर दिया है। इसमें महाकुंभ स्पेशल ट्रेन भी शामिल है। ट्रेनों के निरस्त होने पर यात्रियों में आक्रोश है।
रेलवे भी यात्रियों से सहयोग करने का आग्रह कर रहा है। मौनी अमावस्या को देखते हुए मंगलवार रात से ही डीडीयू स्टेशन पर यात्रियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है। ऐसे में बुधवार को प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की सूचना मिली। सूचना मिलने के बाद डीडीयू स्टेशन पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। डीडीयू स्टेशन से प्रयागराज की ओर जाने वाली ट्रेनों को अस्थाई तौर पर रद्द कर दिया गया है। वहीं कुछ ट्रेनों से यात्रियों को भी उतार दिया गया, इससे यात्रियों में गुस्सा देखने को मिला।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि सभी यात्री सर्कुलेटिंग एरिया में चले जाएं। रेलवे को हालात सामान्य होने का इंतजार है, जिसके बाद ट्रेनों को उनके गंतव्य के लिए रवाना किया जाएगा। फिलहाल, हजारों यात्री अभी जंक्शन और प्लेटफार्म पर फंसे हुए हैं। बुधवार की सुबह, प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद कुंभ स्पेशल ट्रेन को प्रयागराज के पहले जहां-तहां स्टेशनों पर रोक दिया गया है। डीडीयू स्टेशन से बुधवार की सुबह 7 बजे कुंभ स्पेशल ट्रेन को प्रयाग राज के लिए रवाना किया गया।
बाद में इसे मेजारोड में रोक दिया गया। डीडीयू स्टेशन के बाहर बैरीकेडिंग लगाकर यात्रियों को रोका गया है। इस मामले में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि अधिकारियों के निर्देश पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। स्थिति सामान्य होने पर कुम्भ स्पेशल ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया जाएगा।