Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आईपीएल की मेजबानी के लिए लखनऊ तैयार, स्वैग से होगा सबका स्वागत

आईपीएल की मेजबानी के लिए लखनऊ तैयार, स्वैग से होगा सबका स्वागत

लखनऊ। आईपीएल 2024 की मेजबानी के लिए राजधानी लखनऊ पूरी तरह से तैयार है। सोशल मीडिया पर We Love LSG ट्रेंडिंग में है। मुस्कुराइए सुपर जियांटस, नई शुरुआत और गजब अंदाज जैसे स्लोगन के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया जा रहा है। पूरी टीम गोमतीनगर के होटल ताज में ठहरे हुए हैं। 30 मार्च को […]

Advertisement
  • March 16, 2024 7:22 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। आईपीएल 2024 की मेजबानी के लिए राजधानी लखनऊ पूरी तरह से तैयार है। सोशल मीडिया पर We Love LSG ट्रेंडिंग में है। मुस्कुराइए सुपर जियांटस, नई शुरुआत और गजब अंदाज जैसे स्लोगन के साथ खिलाड़ियों का स्वागत किया जा रहा है। पूरी टीम गोमतीनगर के होटल ताज में ठहरे हुए हैं।

30 मार्च को खेला जायेगा मैच

लखनऊ सुपर जियांटस यानी LSG ने आज से ट्रेनिंग और फिटनेस करना शुरू कर दिया है। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर खिलाड़ियों पर ध्यान दे रहे हैं। टीम प्रबंधन के मुताबिक लखनऊ पहुंचने पर खिलाड़ियों का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया गया। टीम अपना पहला घरेलू मुकाबला 30 मार्च को पंजाब किंग्स और दूसरा गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी।

लखनऊ की टीम के खिलाड़ी

कप्तान केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डिकॉक,निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, काइल मेयर्स, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोयनिस, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह, मयंक यादव, मार्क वुड, के. गौतम, मोहसिन खान, शिवम मावी, एम. सिद्धार्थ, अर्शिन कुलकर्णी, एश्टन टर्नर, मोहम्मद अरशद खान LSG की टीम में शामिल हैं।


Advertisement