लखनऊ। यूपी के मेरठ के एक रेस्टोरेंट पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। दरअसल कुछ रेस्टोरेंट में कर्मचारी वहां आने वाले ग्राहकों से फीडबैक लेते हैं। ऐसा ही कुछ मेरठ के इस रेस्टोरेंट में हुआ है। जहां कर्मचारी ने पर्ची के माध्यम से फीडबैक लिया। रेस्टोरेंट की फीडबैक वॉलपेपर पर कुछ पर्चियां लगी हुई हैं, जिसमें हिंदू लड़कियों के नाम के साथ धर्म विशेष के युवकों के नाम लिखे हैं।
बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा
बीते बुधवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट पहुंचकर खूब हंगामा किया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि रेस्टोरेंट की फीडबैक वॉलपेपर कुछ पर्चियां लगी हुई हैं। जिसमें हिंदू लड़कियों के नाम धर्म विशेष के लड़कों के साथ लिखे हुए हैं। उन्होंने रेस्टोरेंट पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया।
हंगर कैफे में लव जिहाद
पूरा मामला मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में स्थित हंगर कैफे का है। जानकारी के मुताबिक बुधवार को रेस्टोरेंट खुलने के बाद बजरंग दल के कार्यकर्ता वहां पहुंचे और आरोप लगाया कि यह कैफे अश्लीलता को बढ़ावा देता है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा कैफे संचालक पर लव जिहाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया गया।
मामले पर एसपी सिटी ने कही ये बात
वहीं पूरे मामले पर मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने कहा है कि वहां की फीडबैक वॉल पर अश्लील कमेंट लिखे होने का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची। मामले पर रेस्टोरेंट मालिक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच होने पर बात स्पष्ट होगी।