Friday, October 25, 2024

Loksabha Election: मेनका गांधी ने विपक्ष को बताया चुनौती, बोलीं- राम मंदिर नहीं विकास है मुद्दा

लखनऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर से बीजेपी की प्रत्याशी मेनका गांधी ने कहा कि चुनाव में विपक्ष की चुनौती तो है पर जनता बीजेपी के काम पर वोट करेगी। उन्होंने कहा कि जनता जो भी निर्णय लेगी वो सही होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में राम मंदिर कोई मुद्दा नहीं है। ये जनता के दिलों में है। जनता विकास के मुद्दे पर वोट देगी।

मेनका गांधी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना सहित कई नीतियों का जनता को सीधा लाभ मिला है। विपक्ष के लोग जातिवाद करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यूपी में भाजपा की स्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि मेरा पूरा फोकस सुल्तानपुर सीट पर है। बता दें कि मेनका गांधी ने 2019 के चुनाव में भी सुल्तानपुर सीट से ही जीत दर्ज की थी।

Latest news
Related news