Friday, October 25, 2024

Lok Sabha Elections : यूपी में 6 चरण की 14 लोकसभा सीटों पर चुनाव के लिए नामांकन आज से, यह रहेगा समय

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग सपन्न हुई। वहीं तीसरी फेज की तैयरियां जोरो पर है। सभी पार्टियां अपनी जी तोड़ मेहनत कर रही है। वही चुनाव 7 चरणो में सपन्न होंगे। जब्कि लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 14 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के साथ गैंसड़ी विधानसभा के उपचुनाव के लिए सोमवार को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे के मध्य किए जा सकेंगे।

14 सीटों पर होगा नामांकन

उन्होंने बताया कि छठे चरण की 14 सीटों में से लालगंज और मछलीशहर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। अन्य 12 सीटें सामान्य श्रेणी की हैं। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र सुल्तानपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, बलरामपुर, अयोध्या, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर, वाराणसी तथा भदोही 15 जिलों के अंतर्गत आते हैं। इसी प्रकार गैंसड़ी विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर जिले के अन्तर्गत आता है।

25 मई को होगा मतदान

इन सभी सीटों पर नामांकन दाखिल की अंतिम तिथि 6 मई है। नामांकन पत्रों की जांच 7 मई को होगी। वहीं 9 मई तक नाम वापसी होगी। मतदान 25 मई को संपन्न होगा। छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में 2.69 करोड़ मतदाता हैं, जिसमें 1.42 करोड़ पुरुष मतदाता, जबकि 1.27 करोड़ महिला मतदाता हैं। कुल 17,113 मतदान केंद्र तथा 28,171 मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) हैं। इसी प्रकार गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव में कुल 3.62 लाख मतदाता है, जिसमें 1.93 लाख पुरुष मतदाता तथा 1.69 लाख महिला वोटर्स है। उन्होंने बताया कि नामांकन के दौरान सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है। जिसकी वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा सुरक्षा हेतु तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिये गये है।

Latest news
Related news