Thursday, September 19, 2024

लोकसभा चुनाव: बीजेपी ने कसी कमर, 19 सितंबर को RSS संग समन्वय बैठक, सीएम योगी भी होंगे शामिल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। इसके मद्देनजर RSS, बीजेपी और प्रदेश सरकार 19 सितंबर को राजधानी लखनऊ में समन्वय बैठक करेगी। दो चरणों में होने वाली इस बैठक में सभी सहयोगी संगठन सरकार के मंत्रियों को जमीनी हकीकत की जानकारी उपलब्ध करायेंगे। बता दें कि बैठक का आयोजन देवा रोड स्थित होटल में होगा।

ये लोग होंगे शामिल

इस बैठक में आरएसएस के सह सर कार्यवाह अरुण कुमार और सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले शामिल हो सकते हैं। पहले चरण की बैठक में सरकार के कई मंत्री शामिल होंगे। जबकि दूसरे चरण की बैठक सीएम योगी के साथ होगी। इसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी शिरकत करेंगे।

जानिए बैठक का उद्देश्य

बता दें कि समन्वय बैठक में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, सहकार भारती, सेवा भारती, विश्व हिंदू परिषद, शैक्षिक महासंघ सहित अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की विचारधारा जैसे अलग-अलग संगठनों के साथ वैचारिक समन्वय स्थापित करना है।

Latest news
Related news