Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Lok Sabha Election: पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में अखिलेश यादव भरेंगे चुनावी हुंकार, जनसभा को करेंगे संबोधित

Lok Sabha Election: पीएम के संसदीय क्षेत्र काशी में अखिलेश यादव भरेंगे चुनावी हुंकार, जनसभा को करेंगे संबोधित

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। वहीं सभी पार्टियां तीसरे फेज की तैयारियो में जुटी हुई है। वहीं स्टार प्रचारको को रैलिया जारी है। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव जल्द ही वाराणसी में जनसभा करेंगे। संगठन के स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है। तिथि तो फिलहाल तय […]

Advertisement
  • April 29, 2024 4:34 am IST, Updated 10 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ। वहीं सभी पार्टियां तीसरे फेज की तैयारियो में जुटी हुई है। वहीं स्टार प्रचारको को रैलिया जारी है। इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव जल्द ही वाराणसी में जनसभा करेंगे। संगठन के स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गई है। तिथि तो फिलहाल तय नहीं कि मगर अखिलेश की सभा बाबतपुर एयरपोर्ट के आसपास कराने पर विचार चल रहा है।

वारणसी में करेगे जनसभा

सपा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वाराणसी में होने वाली जनसभा में आसपास के जनपदों से भी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसे देखते हुए बड़ी जगह की तलाश की जा रही है। सपा के जिलाध्यक्ष सुजीत यादव ने बताया कि पूर्व सीएम व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की एक बड़ी जनसभा वाराणसी में होगी। वाराणसी में अंतिम चरण में एक जून को चुनाव है। ऐसे में जनसभा की तारीख तय होनी है। मई में 7 से 14 के बीच नामांकन की प्रक्रिया चलेगी। इसे देखते हुए जनसभा की तारीख तय की जाएगी।
सुजीत ने कहा कि यह सीट इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस को दी गई है। इस नाते गठबंधन को मजबूत करने के लिए सपा अध्यक्ष यहां सभा करेंगे।


Advertisement