लखनऊ। अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी आबकारी विभाग के मंत्री ने बड़ा निर्देश देते हुए पूरे परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। अब इन क्षेत्रों में पड़ने वाली शराब दुकानें हटाई जायेंगी। शराब प्रतिबंधित अयोध्या दौरे […]
लखनऊ। अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा को लेकर योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। यूपी आबकारी विभाग के मंत्री ने बड़ा निर्देश देते हुए पूरे परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर पूरी तरह से बैन लगा दिया है। अब इन क्षेत्रों में पड़ने वाली शराब दुकानें हटाई जायेंगी।
अयोध्या दौरे पर पहुंचे आबकारी विभाग के मंत्री नितिन अग्रवाल राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने अयोध्या में होने वाली 84 कोसी परिक्रमा के पूरे परिक्रमा क्षेत्र में शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि श्रीराम मंदिर क्षेत्र को पहले से ही मदिरा मुक्त हो चुका है और अब 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र भी मद्य निषेध घोषित कर दिया गया है।
बता दें कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां जोरों पर है। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। इससे पहले पीएम मोदी 30 दिसंबर को श्रीराम एयरपोर्ट का उद्घाटन करने अयोध्या आएंगे। इसी कड़ी में आज सीएम योगी अयोध्या पहुंचे हुआ हैं। वो पीएम मोदी दौरे से पहले सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं।