लखनऊ: यूपी में बजट सत्र के दूसरे दिन यानी आज बुधवार को विधानपरिषद में जमकर हंगामा हुआ। बजट सेसन इतनी हंगामेदार हुई कि नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मार्शल लटकाकर बाहर ले गए। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष महाकुंभ पर चर्चा के लिए और समय की मांग की थी, जिसका केशव मौर्य ने […]
लखनऊ: यूपी में बजट सत्र के दूसरे दिन यानी आज बुधवार को विधानपरिषद में जमकर हंगामा हुआ। बजट सेसन इतनी हंगामेदार हुई कि नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव को मार्शल लटकाकर बाहर ले गए। सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष महाकुंभ पर चर्चा के लिए और समय की मांग की थी, जिसका केशव मौर्य ने विरोध किया। इसके बाद सभापति मानवेंद्र सिंह ने नियमों का बताते हुए समय देने से इनकार कर दिया।
इसके बाद लाल बिहारी यादव व अन्य सपा नेता वेल में आकर बैठ गये. इसके बाद सभापति ने केशव मौर्य से कहा- माननीय सदन नेता, सारी सीमाएं लांघी जा रही हैं. जवाब में केशव मौर्य ने कहा- ये तो बहुत ज्यादा हो रहा है. इस पर चेयरमैन ने कहा- बेंच को कड़ा फैसला लेना होगा. आप किस नियम के तहत बेल में बैठे हैं? अगर किसी को सदन से बाहर जाने के लिए कहा जाए तो उसे चले जाना चाहिए.’ यही नियम है. इसके बाद सभापति ने मार्शल से उन्हें उठाकर बाहर ले जाने को कहा. इसके बाद मार्शल लालबिहारी यादव को उठाकर बाहर ले जाया गया.
इधर, विधानसभा में प्रश्नकाल से सदन की शुरुआत हुई. सपा विधायक इंजीनियर सचिन यादव ने बिजली के निजीकरण का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा- बिजली विभाग का निजीकरण रोकने के लिए सरकार क्या विचार करेगी? जवाब देते हुए ऊर्जा मंत्री SK शर्मा ने बोला कि बिजली महंगी नहीं होगी। विपक्ष अफवाह फैला रहा है कि बिजली महंगी हो जायेगी। किसी की नौकरी और आरक्षण पर कोई असर नहीं पड़ेगा। निजीकरण उपभोक्ताओं के हित में किया जाएगा।