लखनऊ। विधान परिषद चुनाव में सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। बीजेपी, अपना दल (एस), रालोद की ओर से कुल मिलाकर 9 उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं, एक का इंतजार है। सपा की ओर से 3 उम्मीदवार उतारे जाने की संभावना है। ऐसे में फिलहाल विधान परिषद चुनाव निर्विरोध होने की उम्मीद […]
लखनऊ। विधान परिषद चुनाव में सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है। बीजेपी, अपना दल (एस), रालोद की ओर से कुल मिलाकर 9 उम्मीदवारों के नाम तय हो गए हैं, एक का इंतजार है। सपा की ओर से 3 उम्मीदवार उतारे जाने की संभावना है। ऐसे में फिलहाल विधान परिषद चुनाव निर्विरोध होने की उम्मीद है।
बीजेपी प्रत्याशी डॉ. महेंद्र सिंह, अशोक कटारिया, विजय बहादुर पाठक, संतोष सिंह, रामतीरथ सिंघल, धर्मेंद्र सिंह और मोहित बेनीवाल सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे। अपना दल (एस) के प्रत्याशी एवं प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल, रालोद के प्रत्याशी योगेश चौधरी भी नामांकन दाखिल करेंगे।
भाजपा व सहयोगी दलों के प्रत्याशी सोमवार सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, ब्रजेश पाठक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में नामांकन दाखिल करने विधान भवन जाएंगे।