Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Kushinagar Fire: झोपड़ी में लगी भीषण आग, जिंदा जली महिला और उसके 5 मासूम बच्चे

Kushinagar Fire: झोपड़ी में लगी भीषण आग, जिंदा जली महिला और उसके 5 मासूम बच्चे

लखनऊ। यूपी के कुशीनगर जिले में आगजनी के दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए। बता दें कि कुशीनगर जिले के रामकोला थाना इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें महिला समेत उसके 5 बच्चें जिंदा जल गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को […]

Advertisement
  • June 15, 2023 9:11 am IST, Updated 2 years ago

लखनऊ। यूपी के कुशीनगर जिले में आगजनी के दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए। बता दें कि कुशीनगर जिले के रामकोला थाना इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें महिला समेत उसके 5 बच्चें जिंदा जल गये। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जिंदा जले सभी बच्चें

जिलाधिकारी रमेश रंजन, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल और एएसपी रितेश कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। रामकोला के उर्दहा गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे अचानक से आग लग गई। महिला अपने 5 बच्चों के साथ सो रही थी, उसमें वो जिंदा जल गई। मृतक महिला की पहचान नौमी सरजू की पत्नी संगीता (38) के रूप में हुई है। साथ ही में उसके बच्चें अंकित (10), लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और एक साल की बाबू की भी मौत हो गई।

हृदयविदारक घटना ने लोगों को झिंझोरा

डीएम रमेश रंजन रामकोला थाना पुलिस समेत मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस हृदयविदारक घटना की लोगों के बीच काफी चर्चा हो रही है।


Advertisement