Monday, September 23, 2024

Kushinagar Fire: पत्नी और 5 बच्चों को जिंदा जलता देखता रहा पिता, 20 मिनट में खाक हो गया सबकुछ

लखनऊ। यूपी के कुशीनगर जिले में आगजनी के दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए। बता दें कि कुशीनगर जिले के रामकोला थाना इलाके में एक झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें महिला समेत उसके 5 बच्चें जिंदा जल गये। इस हृदयविदारक घटना ने लोगों को झकझोर दिया है। एक साथ 6 शवों को देखकर लोगों की आंखे नम हो जाती है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के बाद सिलेंडर ब्लास्ट होने से घर में आग लग गई।

20 मिनट में खाक हो गया सबकुछ

घर में जब आग लगा उस वक़्त मृतक महिला के ससुर, पति और सास घर के बाहर सो रहे थे। 60 वर्षीय बुजुर्ग ने जब घर के अंदर अपनी बहू और बच्चों को जलते हुए देखा तो वो चीखता रह गया लेकिन किसी को बचा नहीं सका। वहीं इस हादसे में अपनी पत्नी और पांच बच्चों को खोने वाला पिता होश में नहीं है। होश में आते ही वो एक ही बात कहता है कि मैं तो बर्बाद हो गया। मेरी पत्नी अपने बच्चों को बचाने के लिए उसे आग से बाहर फेंक रही थी लेकिन बचा नहीं सकी। आग ने मेरा सबकुछ जलाकर ख़ाक कर दिया। काश में भी उसी आग में कूदकर अपनी जान दे देता।

जिंदा जले सभी बच्चें

रामकोला के उर्दहा गांव में बुधवार की रात करीब 12 बजे अचानक से आग लग गई। महिला अपने 5 बच्चों के साथ सो रही थी, उसमें वो जिंदा जल गई। मृतक महिला की पहचान नौमी सरजू की पत्नी संगीता (38) के रूप में हुई है। साथ ही में उसके बच्चें अंकित (10), लक्ष्मीना (9), रीता (3), गीता (2) और एक साल की बाबू की भी मौत हो गई। डीएम रमेश रंजन रामकोला थाना पुलिस समेत मौके पर पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। फायर बिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।

Latest news
Related news