लखनऊ। यूपी के कानपुर में कपड़ा व्यवपारी के 10 वर्षीय पुत्र कुशाग्र की हत्या मामले में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। दरअसल मृतक के चाचा ने यूपी सरकार से मांग की है कि छोटी-छोटी चीजों में बुलडोजर चलवा दिया तो फिर ये तो बड़ा कांड है। 16-17 साल के लड़के की गला घोंटकर हत्या की गई है तो अगर इसमें बुलडोजर नहीं चला और आरोपियों को फांसी नहीं हुई तो मेरा योगी सरकार से विश्वास उठ जायेगा।
बीजेपी पतन की ओर
इसे लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा है। अखिलेश यादव ने मृतक कुशाग्र के चाचा का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है अपने किसी मासूम की जान जाने का दर्द परिवार वाले जानते हैं। बुलडोज़र के दिखावटी इस्तेमाल से भाजपा सरकार को राजनीतिक लाभ तो हो सकता है लेकिन एक परिवार को उनका बच्चा वापस नहीं मिल सकता है। भाजपा की संवेदन-शून्यता ही उसके निरंतर पतन का कारण बन रही है।
जानिए मामला
मालूम हो कि कानपुर के एक बड़े कपड़ा व्यापारी मनीष कनोडिया के बेटे कुशाग्रा कनोडिया की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में कुशाग्रा की ट्यूशन टीचर रचिता, उसके बॉयफ्रेंड प्रभात औऱ दोस्त को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने फिरौती के लिए छात्र के अपहरण की साजिश रची थी और बाद में उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी।