Thursday, November 21, 2024

Khanij Bhawan: खनिज भवन में लगी भयंकर आग, कई अहम फाइलों और दस्तावेजों के जलने की आशंका

लखनऊ। मंगलवार को राजधानी लखनऊ के गोखले मार्ग स्थित खनिज भवन(Khanij Bhawan) में भीषण आग लग गई। आग की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीं इस आगजनी में खनिज विभाग की कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज राख हो गए।

जानकारी के अनुसार, खनिज भवन(Khanij Bhawan) के पीछे पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई थी। जिससे ये आग फैलकर बिल्डिंग के निचले हिस्से तक आ गई और देखते ही देखते में चौथे मंजिल तक बिल्डिंग का पिछला हिस्सा जलने लगा। इस दौरान आग की लपटों को उठता देख बिल्डिंग में मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई और सीढ़ियों से सभी कर्मचारी सकुशल बिल्डिंग के बाहर निकल गए।

आग में जल गए कई महत्वपूर्ण दस्तावेज

वहीं आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम और पुलिस बल ने कड़ी मशक्कत के बाद आप पर काबू पा लिया। इस अग्निकांड में किसी के भी हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन आग के कारण विभाग की कई जरूरी फाइलें और दस्तावेज जलकर राख होने की आशंका जताई गई है।

आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया

सीएफओ मंगेश कुमार के अनुसार, 2 बजकर 18 मिनट पर आग लगने की सूचना फायर विभाग को दी गई। जिसके बाद मौके पर दमकल की 5 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं। हालांकि खनिज भवन के फायर सिस्टम अच्छे होने के कारण एक ही दमकल गाड़ी इस्तेमाल की गई। वहीं फायर सिस्टम की वजह से आग बुझाने में काफी मदद मिली। मंगेश कुमार ने बताया कि बिल्डिंग के पीछे पड़े कूड़े के ढेर में किसी चिंगारी की वजह से आग भड़की और बिल्डिंग तक पहुंच गई। फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

Latest news
Related news