लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए डबल मर्डर (Badaun Double Murder)से हड़कंप मचा हुआ है। मामले के मुख्य आरोपी साजिद को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया है जबकि दूसरा आरोपी जावेद भी पकड़ा गया है। इस हत्याकांड को लेकर विपक्ष बीजेपी सरकार पर हमलवार है। समाजवादी पार्टी लगातार बीजेपी को निशाने पर ले रही है। इसी बीच डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है।
क्या बोले केशव प्रसाद मौर्य
बदायूं डबल मर्डर केस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हत्यारा पहले ही पुलिस मुठभेड़ में मारा जा चुका है और दूसरा आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। यह स्पष्ट है कि कोई भी अपराध करेगा तो वह न छुप पाएगा और न ही उसे कोई बचा पाएगा। पुलिस ने कार्रवाई की है। सपा इस घटना पर जो राजनीति कर रही है मैं उसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।
जावेद ने बताया खुद को बेगुनाह
मालूम हो कि इस घटना का एक आरोपी जावेद बरेली से पकड़ा गया है। उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जिसमें वो खुद को बेगुनाह बता रहा है। उसने कहा कि जिस समय दोनों बच्चों की हत्या ही थी उस समय वो वह घर पर था। उसे बताया गया था कि उसके भाई का शहर में किसी से विवाद हो गया है।जब वह मौके पर पहुंचा तो भीड़ देखकर डर गया और दिल्ली भाग गया। रास्ते में लोगों की कॉल आई तब उसे पता चला कि उसके भाई ने मर्डर कर दिया है। बता दें कि मृतक बच्चों के पिता ने FIR में जावेद का नाम भी दे रखा है।