Monday, September 30, 2024

2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य, आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि

लखनऊ। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दी दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे हैं। वहीं वाराणसी दौरे पर पहुंचे केशव प्रसाद मौर्य को सर्किट हाउस में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई। इस दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए कहा कि वहां पर आतंकवादियों का खत्मा होगा। साथ ही घोसी उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष अपना खाता भी नहीं खोल पायेंगे। यूपी की सभी 80 सीटें बीजेपी ही जीतेगी।

आतंकी हमले में तीन जवान शहीद

बता दें कि जम्मू-कश्मीर से बुधवार को ऐसी खबर सामने आई, जिसने पूरे देश को गमगीन कर दिया। अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में भारत के तीन सपूत शहीद हो गए। दरअसल आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर ऐसे समय में गोली चलाई जब वे सर्च ऑपरेशन चला रहे थे। इस हमले में वह बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में एयरलिफ्ट किया गया लेकिन वो बच नहीं सके। इस आतंकी हमले में कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसीपी हुमायूं भट की शहादत से पूरा देश स्तब्ध है।

Latest news
Related news