पटना। श्रावण मास में कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू हो चुकी है। यह कावंड़ यात्रा 2 अगस्त को शिवरात्रि तक जारी रहेगी। कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ के सभी शिक्षण संस्थान, जिसमें सभी प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों के साथ आइसीएससी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय, सीबीएसई, डिग्री कॉलेज, मदरसा बोर्ड, डायट के साथ सरकारी व गैर सरकारी विद्यालय और तकनीकी संस्थानों को 26 जुलाई से 2 अगस्त बंद करने के आदेश दिए है।
कंट्रोल रूम की शुरूआत
डीएम दीपक मीणा ने बुधवार की शाम आदेश जारी कर इस बात की जानकारी दी । डीएम का कहना है कि यदि किसी ने तय की गई अवधि में संस्थान खोला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए हर स्तर पर सुरक्षा व सतर्कता बरती जा रही है। शिकायतों को दर्ज कराने के लिए कलक्ट्रेट स्थित बचत भवन में कंट्रोल रूम स्थापित
किया गया है। 22 जुलाई से शुरू हुए कंट्रोल रूम में अभी तक 15 शिकायतें दर्ज की जा चुकी हैं। जिसमें विद्युत और टूटी सड़क होने की शिकायतों की संख्या ज्यादा है। बचत भवन में कंट्रोल रूम शुरूआत 22 जुलाई से शुरू की गई है।
दर्ज कराएं शिकायत
कंट्रोल रूम में कई शिकायते दर्ज कराई गई । कंट्रोल रूम को प्राप्त हुई शिकायतों में बिजली का तार टूटने, सड़क में गड्ढा होने और कांवड़ मार्ग पर अंधेरा होने की शिकायतें अधिक रही। कंट्रोल रूम के नोडल अधिकारी एडीएम एलए राजपाल सिंह का कहना है कि कांवड़ यात्रा को कुशल तरीके से संपन्न कराए जाने के लिए बचत भवन में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम दो अगस्त तक कांवड मेला समाप्ति तक 24 घंटे क्रियाशील रहेगा। कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति समस्या को लेकर स्थापित फोन नंबर 0121-2664134 और 0121-2667080 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।