Tuesday, September 24, 2024

कानपुर: सुपर हाउस के 40 प्रतिष्ठानों पर SGST का छापा,150 से ज्यादा अधिकारियों की टीम शामिल

लखनऊ। यूपी के कानपुर में देश के नामी गिरामी लेदर कारोबारी सुपर हाऊस पर एसजीएसटी का छापा पड़ा है। 150 से ज्यादा अफसरों की टीम ने सुपर हाउस ग्रुप के 40 प्रतिष्ठानों पर सोमवार को छापा मारा। कानपुर, उन्नाव और लखनऊ में SGST की टीम ने रेड मारी।

इन जगहों पर छापे

बताया जा रहा है कि SGST की टीम पिछले दो साल के आय- व्‍यय के साथ परिवहन खर्च का मिलान कर रही। 25 से अधिक वाहनों से सिविल लाइंस, जाजमऊ समेत 20 जगहों पर पहुंचे अफसरों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इसके अतिरिक्त उन्नाव में सुपर हाउस की सेफ्टी यूनिट, शू डिवीजन, दो टेनरी, सेफ्टी यूनिट, गारमेंट यूनिट समेत 8 यूनिटों में कार्रवाई की गई। जबकि राजधानी लखनऊ में 12 से अधिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी हुई।

कागजों और कंप्यूटर डेटा की जांच

बता दें कि SGST के अधिकारियों ने एचआर, मैनेजर एवं ट्रांसपोर्ट सेक्शन में घुसकर अभिलेखों और कंप्यूटर को कब्जे में ले लिया। जांच के दौरान फैक्टरी प्रबंधन के मोबाइल फोन स्विच ऑफ रहे। बताया जा रहा है कि SGST की टीम कागजों और कंप्यूटर डेटा का मिलान कर रही हैं। इसमें अभी वक़्त लग सकता है। कार्रवाई पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है।

Latest news
Related news