Friday, September 20, 2024

Jyoti Maurya: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे सस्पेंड, SDM ज्योति मौर्य के पति ने लगाए थे आरोप

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के चर्चित ज्योति मौर्य मामले में होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर बड़ा एक्शन लेते हुए उसे सस्पेंड कर दिया गया है। दरअसल ज्योति मौर्य के पति आलोक मौर्य ने मनीष दुबे पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। आलोक के आरोप के बाद मनीष दुबे के खिलाफ जांच बैठा दी गई थी।

दोषी पाए गए मनीष

मनीष दुबे के खिलाफ बीते दिनों शासन को जांच रिपोर्ट सौंपी गई थी। SDM ज्योति मौर्य के पति ने मनीष पर आरोप लगाया था कि उसका उनकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है। जिसके बाद महिला PCS से अवैध संबंध व उसके पति की हत्या के षड्यंत्र समेत अन्य तथ्यों की जांच की गई। इस मामले की डीआईजी होमगार्ड प्रयागराज ने जांच की। जांच के बाद डीजी होमगार्ड ने मनीष दुबे को सस्पेंड करने की सिफारिश की। फिर बीते सप्ताह जेल एवं होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने मनीष दुबे को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश दिए। मंत्री के आदेश के बाद महोबा के होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को निलंबित कर दिया गया है।

जानिए कौन है ज्योति-आलोक

ज्योति मौर्य यूपी के बनारस की रहने वाली है। उसके पिता एक छोटी से चक्की की दुकान चलाते है। ज्योति जब ग्रेजुएशन कर रही थीं तभी शादी हो गई। उन्होंने शादी के बाद अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। ज्योति पढ़ने में अच्छी थी तो उनके पति आलोक ने उन्हें प्रयागराज में यूपीपीसीएस की कोचिंग करवाई। साल 2015 में ज्योति का पीसीएस में चयन हो गया और उन्हें 16वीं रैंक मिली। कई जिलों की SDM रहने के बाद अभी वर्तमान में वो बरेली की एक शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात हैं। आलोक और ज्योति दो जुड़वा लड़कियों के माता-पिता है।

Latest news
Related news