Friday, September 20, 2024

अखिलेश यादव को झटका, सपा नेता उमेश पांडे बीजेपी में शामिल

लखनऊ। 2022 विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रहे उमेश पांडे आज भाजपा में शामिल हो गए हैं। बता दें कि उमेश पांडे पूर्व विधायक भी रह चुके हैं। 2022 विधानसभा चुनाव में मऊ के मधुबन विधानसभा सीट पर उन्होंने सपा से चुनाव लड़ा था। वहीं यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उमेश पांडे को बीजेपी की सदस्यता दिलाई। प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी सदस्यता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

जानिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा

इस मौके पर यूपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नीतियों से प्रभावित होकर आज उमेश पांडे तमाम समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैंl डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि उमेश पांडे का भारतीय जनता पार्टी में हृदय से स्वागत है। मऊ के घोसी में उपचुनाव में सभी लोग जुड़कर चुनाव जीतेंगे। जिन लोगों ने उमेश पांडे जी के भाई की हत्या की, जिन लोगों ने हमारे दलित भाइयों की हत्या की उन गुंडों माफियाओं की महिमामंडन करने में समाजवादी पार्टी लगी हुई है।

सपा के डीएनए में माफिया को प्रमोट करना

डिप्टी सीएम ने कहा कि उमेश पांडे के भाई की हत्या घोसी ब्लॉक में हुई थी। समाजवादी पार्टी के डीएनए में ही है माफिया, गुंडो को प्रमोट करना। घोसी विधानसभा में सपा ने टिकट देकर ये घोषित कर दिया है कि वे माफिया को सपोर्ट करते हैं।

Latest news
Related news